¡Sorpréndeme!

Kasganj Encounter का मुख्‍य आरोपी मोती धीमर एनकाउंटर में ढेर | वनइंडिया हिंदी

2021-02-21 714 Dailymotion

उत्‍तर प्रदेश के कासगंज कांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने कासगंज कांड के मुख्य मोती धीमर को रविवार तड़के एनकाउंटर में ढेर कर दिया. पुलिस ने उसके पास से दरोगा की गायब पिस्टल भी की बरामद की है. मोती पर एक लाख रुपये का इनाम था. मोती सिंह सिपाही की हत्या और दारोगा के साथ मारपीट करने का मुख्य आरोपी था. पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश में लगी हुई थीं.

#KasganjEncounter #UPPolice #UttarPradeshNews